सोमवार, 16 मार्च 2015

राबड़ी बोली म तन दाँतां से खाऊँ.... राजस्थानी कहावत


आज एक राजस्थानी कहावत पर विचार करें।

राबड़ी बोली म तन  दाँतां  से खाऊँ (राबड़ी ने कहा मैं तुझे दांतों से चबा जाउंगी )

यानि कि  अपनी  सामर्थ्य को बढ़ चढ़ कर बताना  या  प्रचारित करना।  राबड़ी एक राजस्थानी पारम्परिक व्यंजन है जिसे मक्का , बाजरा के आटे  को छाछ में घोलकर पकाया  जाता है।  इसे पीने के जैसे ही खाया जा सकता है और ऐसी चीज यदि ललकारें कि मैं तुझे अपने दांतों से चबा जाऊं तो असंभव सी बात लगेगी।
 वैसे ही जैसे चूहा  हाथी को ललकारे !